get rid of tooth ache

दांत दर्द का आयुर्वेदिक उपाय

Spread the love

हम जब कोई चीज़ ज्यादा ठंडा या गर्म खाते है तो हमारे दांतों में दर्द और झनझनाहट होती है. अब इस से राहत पाने के लिए कुछ लोग दवा लेते है. तो वहीं कुछ लोग दवा लेना पसंद नहीं करते और घरेलु उपचार करना चाहते है.

अगर आप भी दांत के दर्द से परेशान है और कोई घरेलू उपचार चाहते है तो आप ये तीन उपाय इस्तेमाल कर सकते है.

  1. नीम का प्रयोग

अगर आयुर्वेद की माने तो हमारे दांतो के दर्द, दांतो में कीटाणु, मुंह से बदबू आना इन सभी का एक रामबाण इलाज है नीम. पुराने समय में हमारे दादा-दादी नीम के दातुन का प्रयोग किया करते थे और उनके दांत लम्बे समय तक स्वस्थ रहते थे. नीम का दातुन अगर आप नियमित करते है तो आपके मुंह के सारे विकारों को यह दूर कर देगा. आप नीम के तेल का भी उपयोग कर सकते है. ये मुंह के कीटाणुओं से लड़ने में काफी मदद करता है. नीम एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसके हर हिस्से से हमें कुछ न कुछ फायदा मिलता ही है. चाहे इसकी टहनियों की दातून हो, या इसकी छाल हो, या पत्ता हो या जड़.

नीम के छाल से भी हमें हमारे दांतो के दर्द और उनमें होने वाले इन्फेक्शन और कीड़ों से छुटकारा मिल सकता है. नीम के छाल को चबाने से आपको दांतो के दर्द और उनके इन्फेक्शन से राहत तो मिलता ही है साथ ही आपके मुँह के बदबू को भी यह दूर कर देता है.

2. लौंग का तेल

अगर आपके दांतों में दर्द है तो आप लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है. इसे आप 1 से 2 बून्द थोड़ी सी कॉटन पर डाल ले और उसे जिस दांत में दर्द है वहाँ रखे. इसके प्रयोग से आपको हल्का तीखा और जलन महसूस हो सकता है और थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि आपको दर्द से थोड़ी राहत मिलने लगी है. घरेलू उपचार में हम दांतों के दर्द के लिए लौंग का प्रयोग काफी समय से करते आ रहे है.

3. नमक का प्रयोग

नमक का भी प्रयोग आप दांत के दर्द में कर सकते है. एक गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच नमक मिलाकर उस पानी से 2-3 बार कुल्ला करने से आपको दांतो के दर्द से राहत मिलता है. साथ ही ये नुकसान पहुचने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है.