बालों में तेल लगाने के फायदे – Benefits of applying oil to hair
आज हम बालों में तेल लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बात करेंगे. आज कल बालों में तेल न लगाना फैशन सा हो गया है, लेकिन क्या आपको पता है बालों में तेल लगने से कितना फायदा होता है. तो आईये आज हम जानते है की इससे हमें क्या क्या फायदे होते है.
हम सभी चाहते है की हमारे बाल मुलायम, सिल्की, मजबूत और शाइनिंग होने चाहिए. इसके लिए आपको बालों में तेल लगाना चाहिए. तेल से बालों की मसाज करने से आपके बाल नेचुरल तरीके से स्ट्रांग और खूबसूरत दिखेंगे. वैसे बालों में तेल लगाने से बहुत सारे फायदे है लेकिन हम कुछ ही फायदों के बारे में बात करेंगे.
पहले जब भी हमारे सर में दर्द या बालों में कुछ भी दिक्कत होती थी तो हमारी नानी-दादी पहले बालो में तेल लगाकर मसाज कर देती थी और हमें तुरंत ही अच्छी नींद आ जाती थी और बालों को मजबूती मिलती थी. पर आज कल हम बालों में तेल नहीं लगाना चाहते है और बार-बार सम्पू, कंडीशनर लगाने की वजह से हमारे बाल कमजोर और बेजान दिखने लगते है और कई सारी परेशानी होने लगती है.
- बालों में तेल लगाकर मसाज करने से स्केल्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और हेयर ग्रोथ अच्छी होगी साथ ही आपको तनाव से राहत मिलेगी और अच्छी नींद भी आएगी.
- सफ्ताह में 2-3 दिन बालों को तेल से जरूर मसाज करे ताकि आपके बालों को सही पोषण और मजबूती मिले. आप तेल में बादाम, आवला, सरसों या नारियल किसी भी तेल से मसाज कर सकते है. अगर आपके बाल घुँघराले है तो उससे भी कुछ हद तक छुटकारा मिलता है और आपके बाल सुलझे रहते है.
- अगर आपके बाल झड़ते है तो आप जरुर बालों में तेल लगाये. इससे आपको बहुत ही राहत मिलेगी साथ ही अगर आपके बाल रूखे हैं तो इसके लिए भी बालों में तेल लगाना बहुत ही फायदेमंद होता है.
तो ये थे बालों में तेल लगाने से कुछ फायदे और अगर आप तेल नहीं लगाते है तो इस गुणो से वंचित रह जायेंगे और बालों की समस्याओं से घिरे रहेंगे. इसलिए अगर आप चाहते है की आपके बाल मजबूत और खूबसूरत दिखे तो कम से कम सफ्ताह में 2 दिन बालों में तेल जरुर लगाएं और अपने बालों को नेचुरल शाइनिंग और मजबूत बनाये नाकि फैशन के पीछे बिगडे.
.