ब्रेकफास्ट इन 5 चीजों के बगैर नहीं

Spread the love

हेल्दी स्वास्थ के लिए इस 5 चीज़ों को अपने नाश्ते में जरूर शामिल करे.

हमें सुबह के नाश्ते में ये 5 चीज़े जरूर शामिल करनी चाहिए, क्यूंकि सुबह का नाश्ता अगर हेल्दी नहीं रहेगा तो आप पूरे दिन काम कैसे कर पाएंगे. इसलिए हमें सुबह का नाश्ता ऐसा करना चाहिए जो हेल्दी और एनर्जी से भरपूर हो.

(1). ओट्स:- हमें अपने नाश्ते में ओट्स को जरूर शमिल करना चाहिए क्यूंकि ये आसानी से पचता है और पोषक से भरपूर होता है.

(2). केला:- केले को भी हमे अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है. केले में पोटैशियम की मात्रा पाई जाती है. केला बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देता है.

(3). फल:- नाश्ते में हमें कोई 1 फल जरूर खाना चाहिए, जैसे सेब या संतरा, क्यूंकि ये हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. फल हमारे बॉडी को फिट और स्वस्थ बनाता है.

(4). दही या दूध:- हमे दही या दूध इसमें से कोई 1 को नाश्ते में जरूर शामिल करे. अगर आप दही का सेवन करते है तो इससे आपका पाचन बहुत ठीक रहता है.

(5). बादाम:- आप अपने नाश्ते में बादाम को जरुर शामिल करे, क्यूंकि बादाम में विटामिन, फाइबर और प्रोटीन पाया जाया है. जो आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है. बादाम खाने से पहले आप हमेशा ये ध्यान रखे कि बादाम को रात में भिगोकर सुबह उसका छिलका उतार कर ही खायें.

तो ये थी हमारे नाश्ते से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारी. जो हमें जरूर अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.