benefits of neem face pack

नीम के ये 3 फेस पैक आपको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए

Spread the love

नीम को तो वैसे हम जानते है की ये एक औषधि है. लेकिन जब बात आती है इसके फायदे की तो इसका त्वचा के लिए सबसे ज्यादा उपयोगिता है. अगर आप इस से अपने चेहरे के त्वच के लिए फायदा लेना चाहते है तो आप इसे फेस पैक की तौर पर इस्तेमाल करके ले सकते है. ये आपके त्वचा के बहुत से समस्याओं को दूर कर सकता है जैसे:

  1. कील मुंहासों को साफ करना
  2. दाग धब्बे को हटाना
  3. चेहरे को निखारना
  4. चेहरे पर चमक लाना

इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए आप तीन अलग तरीके के फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते है.

पहला फेस पैक त्वचा को साफ़ रखने के लिए

आपको लेना होगा 1 चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर. इन दोनों को गुलाब जल में डालकर पेस्ट बन लेना होगा और इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए रखे फिर इसे ठन्डे पानी से धो ले. आपका चेहरा पहले से साफ और चमकने लगेगा.

दूसरा फेस पैक त्वचा को निखारने के लिए

इसके लिए आपको 1 चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच तुलसी पाउडर, 1 चम्मच शहद, 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर. इन सभी सामग्री को थोड़े पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखे और जब सूख जाए तो इसे पानी से धो ले. आपके चेहरे पे पहले से ज्यादा चमक और निखार दिखने लगेगा.

तीसरा फेस पैक त्वचा के दाग धब्बों के लिए

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 5-6 नीम के पत्ते, आधी चम्मच हल्दी, 5-6 चम्मच पिसे हुए खीरे का पेस्ट लेना होगा. इन सभी को मिलकर एक पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 10-15 मिनट तक रहने दे. फिर इसे आप पानी से धो ले. इसे आप सप्ताह में एक से दो बार करे. इस से आपके चेहरे के दाग धब्बे धीरे धीरे गायब होंगे और साथ ही आपके चेहरे का रंग भी निखरेगा.