दो मुहे बालो से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय – Some home remedies to get rid of split ends
आज हम दो मुहे बालो के बारे में बात करेंगे. हम दो मुहे बालों से कैसे छुटकारा पा सकते है. जब हमारे बाल दो मुहे हो जाते है तो कई समस्या होने लगती है. जैसे बालो की ग्रोथ का कम होना, बालो का रंग ख़राब होना, बालो की खूबसूरती का कम होना आदि समस्या होने लगती है. तो इन सारी समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू नुश्खे के बारे में जानते है.
मेथी – बालों की कई समस्याओं के लिए मेथी के दाने बहुत ही उपयुक्त है, दो मुहे बालो के लिए ही नहीं बल्कि ये डैंड्रफ, बालों की शाइनिंग, बालो का असमय सफेद होना, बालों का झड़ने या बालों का कमजोर होना. इन सारी समस्याओं से बचाता है. मेथी को आप किसी भी तरीके से लगते है ये आपको फायदा ही पहुंचाता है. इसको इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है 2 चम्मच मेथी दाना ले और उसे पाउडर बना ले और 50g नारियल तेल ले और दोनों को अच्छी तरह मिला ले. और जब भी आप बाल धोए तो 1 घंटा पहले इस तेल से मसाज करे फिर बाल धो ले. आप इसे सफ्ताह 2 से 3 बार कर सकते है.
नारियल तेल – दो मुहे बालो से निजाद पाने के लिए नारियल तेल से मसाज करे या 2 चम्मच नारियल तेल के साथ 1 चम्मच बादाम तेल ले और दोनों को मिक्स करके अपने बालों को मसाज करे औए 1 घंटे बाद धो ले. इससे आपके दो मुहे बल तो कम होंगे, बालों की शाइनिंग बढ़ेगी और बालों का झड़ना भी बद हो जायेगा.
एलोवेरा – एलोवेरा बालो को मॉइस्चराइज करने के साथ साथ दो मुहे बालो को कम करने में भी मदद करता है और बालों से जुडी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. आप एक फ्रेश एलोवेरा ले और जेल निकाल ले उसमे 1 चम्मच नींबू का रस मिला ले और अपने बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें और आधे घंटे बाद धो ले.
पपीता – दो मुहे बालो को कम करने में बहुत ही मददगार साबित होता है. इसमें विटामिन एंटीऑक्सिडेंट्स और एमिनो एसिड पाये जाते है जो दो मुहे बालो को रोकने में मदद करता है. 1 पपीते को छीलकर बीज निकाल ले और उसका छोटा पीस ले और एक पेस्ट बना ले. आपको पपीता उतना ही लेना है की आप अपने पूरे बालों में अच्छे ले लगा ले और उसमे 3 चम्मच दही मिला ले और अच्छे से फेट ले. अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर आधे घंटे बाद बालो को शैम्पू से धो ले.
तो ये थे कुछ घरेलू नुस्खे इससे कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते और आप बाजार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है वो नुकसान पहुंचाते है क्योंकि बाजार के प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मिले होते जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते है. इसलिए हमेशा घरेलु नुश्खे का इस्तेमाल करे ये अगर आपको फायदा नहीं पहुँचते है तो नुकसान भी नहीं पहुंचते है.