कोहनी के कालेपन को कैसे दूर करे – How to overcome the blackness of the elbow

Spread the love

आज हम कोहनी के कालेपन से कैसे निजाद पा सकते है उसके बारे में बात करेंगे. हम अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती पर ध्यान रखते है पर अपने शरीर के कई अंग पर ध्यान नहीं देते है उसमे से एक हमारी कोहनी है. जो बाद में हमारे खूबसूरत शरीर पर धब्बा बन जाता है. इसलिए हमे चेहरा ही नहीं बल्कि अपनी कोहनियों पर भी ध्यान देना चाहिए.

तो आइए कुछ घरेलू नुश्खे के द्वारा अपने कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के बारे में जानते है

नीम्बू – अगर आपकी कोहनी का रंग बहुत ही काला है तो आप 1 नीम्बू ले उसे 2 हिस्सो में काट ले और एक हिस्से से आप अपनी कोहनी पर 5 से 10 मिनट तक रगड़ें. ऐसे आपको रोज करना है. इस प्रक्रिया से बहुत जल्द कोहनी के कालेपन से छुटकारा पा सकते है

चीनी – चीनी से भी आप अपनी कोहनियों के कालेपन को दूर कर सकते है क्योंकि चीनी स्क्रबर का काम करती है. साथ ही ये डेड स्किन को हटाने में मदद करती है. 1 से 2 चम्मच चीनी ले उसमे कुछ बूंदे जैतून के तेल की मिला ले और अपनी कोहनी पर मसाज करे इससे आपकी कोहनी पर जो भी डेड स्किन होगी वो साफ हो जाएगी और आपकी कोहनी पहले से साफ दिखेगी.

बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा से भी आप अपनी कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते है. आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा ले उसमे दूध मिलाकर 1 गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले और अपनी कोहनी पर लगाए और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धोले ले. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

एलोवेरा – इसे एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी मानते है. आप एक फ्रेश एलोवेरा ले और उसके बीच का भाग यानि जेल को अपनी कोहनी पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोले. इसके इस्तेमाल से भी आप अपनी कोहनी के कालेपन को दूर करने से साथ त्वचा की नमी भी बनी रहती है.

तो इन सारे घरेलू उपाय में से किसी भी उपाय से कोहनी के कालेपन से छुटकारा पा सकते है.