डार्क सर्किल से निजाद पाने के लिए घरेलू उपाय – Home remedies to get rid of dark circles.

Spread the love

आज हम डार्क सर्किल क्यों होते है और इससे कैसे छुटकारा पा सकते है इसके बारे में बात करेंगे.

हमारी त्वचा कितनी भी गोरी और नैन नक्श कितने भी अच्छे क्यों न हो, अगर आपकी आँखों के नीचे कालापन है तो आपके खूबसूरती पर दाग लग जाता है. डार्क सर्किल की वजह से आपका चेहरा तनाव ग्रस्त, बीमार और थका हुआ दिखता  है इससे आपके चेहरे का आकर्षण कम हो जाता है. जैसे ही डार्क सर्किल दिखने लगे तो तुरन्त ही उसका इलाज करना चाहिए नहीं तो ये आपको बहुत परेशांन करेंगे और जल्दी नहीं जायेंगे. तो आइए जानते है इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय.

दूध – दूध डार्क सर्किल हटाने में काफी मददगार होता है. दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. एक कटोरी में थोड़ा दूध ले और रुई से अपने डार्क सर्किल पे लगाये और भीगी हुई रूई को डार्क सर्किल पर 15 मिनट तक रखें उसके बाद साफ पानी से धो ले. ऐसा कम से कम 15 दिन तक जरुर करे फिर आपके चेहरे पर डार्क सर्किल नहीं दिखेंगे.

बादाम का तेल – डार्क सर्किल को हटाने में बादाम का तेल भी बहुत कारगर साबित होता है. बादाम में एमोलिएंट गुण पाया जाता है जो डार्क सर्किल कम करने में मदद करता है, थोड़ा सा बादाम तेल अपनी उंगली पर ले और आँखों के आस पास हल्के उंगली से मसाज करे और छोड़ दे और सुबह साफ पानी से धो ले. इससे आपके डार्क सर्किल कम हो जाते है और अगर आपका डार्क सर्किल काफी पुराना है तो थोडा वक़्त लगेगा इसलिए जब तक ठीक न हो आपको रोज लगाना चाहिए.

खीरा – खीरा भी डार्क सर्किल को कम करने में काफी मदद करता है. इसमें अस्ट्रिन्जन्ट वाले गुण होते है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. खीरे का रस डार्क सर्किल पर लगने से डार्क सर्किल को कम करने में मदद करता है.

गुलाब जल – रुई को गुलाब जल में भिगोकर 15 मिनट तक अपने आँखों पर रखे, उसके बाद धो ले. या गुलाब की पंखुड़ियां को पीसकर दूध में मिलाएं और डार्क सर्किल पर लगाये और 10-15 मिनट के बाद धोले. इससे भी डार्क सर्किल में काफी कमी आएगी.

एलोवेरा – एलोवेरा में विटामिन E पाया जाता है. एलोवेरा सिर्फ डार्क सर्किल के लिए ही नहीं बल्कि ये पूरी त्वचा के लिए लाभदायक है. एलोवेरा की पत्ती का बीच वाला भाग को अपने डार्क सर्किल पर लगाने के 10 मिनट तक रखें ऐसा रोज करने से आपको काफी फायदा मिलेगा.

ग्रीन टी – ग्रीन टी मुझे पॉलीफेनोल्स नामक तत्व होता है जो डार्क सर्किल को कम करने में मदद करता है. 2 टी बैग को थोड़ा गरम पानी में उबालें और उस पानी को ठंडा करके रख ले. रोज इस पानी को आप अपने डार्क सर्किल पे लगाकर 15-20 मिनट तक रखें फिर धो ले. इससे आपके डार्क सर्किल खत्म हो जायेंगे.

आलू – कच्चे आलू के रस को रूई में भिगोकर डार्क सर्किल पर 10-15 मिनट के लिए रखे उसके बाद पानी से धो ले या कच्चे आलू के टुकड़े काटकर डार्क सर्किल पर हलके हलके घिसे और थोड़ी देर छोड़ दे फिर पानी से धो ले. ये डार्क सर्किल को कम करने में बहुत ही मददगार है.

इस सारे उपायों से डार्क सर्किल से छुटकारा पा सकते है. डार्क सर्किल को जाने में कुछ वक़्त लगता है. आप इनमे से कोई भी उपाय रोज कर सकते है जब तक ये ख़त्म न हो जाये.

डार्क सर्किल को हटने के लिए हमे कुछ और चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए.

  1. अच्छी नींद लेनी चाहिए.
  2. पौष्टिक आहार लेना चाहिए.
  3. रोज थोड़ा वक़्त योग करना चाहिए.

अब जानते है कि डार्क सर्किल होते क्यों है.

  1. अच्छी नींद न लेने से.
  2. हार्मोन्स में परिवर्तन होने से.
  3. आँखों का ज्यादा मेकअप करने से.
  4. एनीमिया की वजह से
  5. दवाए या बढ़ती उम्र की वजह से.

तो ये सब उपाय और कारण है जिससे आप डार्क सर्किल से बच सकते है.