मेकअप से होने वाले नुकसान – damage done by makeup
आज हम मेकअप से होने वाले नुकसान के बारे बात करेंगे, जो महिलाये बहुत ज्यादा मेकअप करती है उन्हें ये जानना बहुत जरुरी है. हम मेकअप तो करते है सुन्दर दिखने के लिए लेकिन बाद में उसका हमारे चेहरे पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है उसके बारे में जानना बहुत जरुरी है.
आज कल की लाइफ स्टाइल के दौर में महिलाएं एक दूसरे से सुन्दर दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है. थोड़े देर के लिए तो हमारी सुंदरता को बढ़ा देती है. लेकिन बाद में जो होता है उस पर आप शायद ध्यान नहीं देती है. मेकअप हमें जितना सुन्दर बनता है बाद में उतना ही नुकसान देता है, और ज्यादातर उन महिलाओं के लिए जो रोज मेकअप करती है.
तो आइये जानते है मेकअप से हमें किन किन समस्याओं से गुजरना पड़ता सकता है.
आँखों पर मेकअप का असर – जब हम आँखों का मेकअप करते है जैसे ऑय लाइनर, काजल, मस्कारा आदि का इस्तेमाल करते है तो कभी कभी कुछ सामान आँखों में चल जाता है. जो हमारी आँखों को बहुत नुकसान पहुंचता है. हम सभी जानते है कि मेकअप के सामान में केमिकल का प्रयोग किया जाता है. जो हमारे आँखों में इन्फेक्टेड करता है. इससे आँखों में खुजली, अल्सर या जलन महसूस हो सकती है.
आँखों के मेकअप से आपकी खूबसूरती तो बढ़ जाती है, लेकिन ये ध्यान रखे आगे चलकर आपको इन सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
पलकों का झड़ना – अगर आप बहुत ज्यादा मस्कारा का इस्तेमाल करते है तो आँखों के नुकसान के साथ साथ आपकी पलके भी झाड़ सकती है.
होंठो पर मेकअप का असर – महिलाओं को लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद है. लिपस्टिक में जो केमिकल पाए जाते है वो होंठो के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. जो महिलाएं नियमित और लम्बे समय तक अपने होंठो पर लिपस्टिक लगाए रखती है और वो अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल न करके कोई भी लोकल लिपस्टिक लगा लेती है, वह उनके लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है. वो आपके होंठों से नेचुरल रंग को छीन लेती है और आपके होंठों को काला कर देती है. कभी कभी तो आपके होंठ फटने लगते है. तो आप ये ध्यान रखे की आप इसका नियमित इस्तेमाल न करे.
रोमकूपों के आकार में बढ़ोतरी – ज्यादा मेकअप लगाने से आपकी त्वचा के रोमकूपों का आकार बढ़ सकता है. आप जब भी मेकअप करते है तो उसका कुछ अंश आपकी त्वचा पर रह जाता है और ये बैक्टीरिया के साथ मिलकर आपकी त्वचा पर मुहांसे आने का कारण बन जाता है.
समय से पहले बूढी दिखना – हम बहुत ज्यादा मेकअप करते है तो मेकअप में जो पिग्मेंट और कई बैक्टीरिया प्रदूषित हवा के साथ मिलकर ये आपकी त्वचा के कोलेजन को नुकसान पहुंचाते है. जिसके कारण आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है. रोजाना मेकअप से हमारी त्वचा का लचीलापन खो जाता है. आपकी स्किन लटकाने या सिकुड़ने लगती है और आपकी त्वचा का ग्लो धीरे धीरे खत्म होने लगता है.
तो ये थे मेकअप से होने वाले नुकसान. इसका मतलब ये नहीं कि आप मेकअप करना बंद कर दे. आप मेकअप करे पर कुछ बातों का ध्यान रखे. हमें मेकअप रोज नहीं करना चाहिए, कोई स्पेशल अवसर पर ही करना चाहिए. आप हमेशा इस बात का जरुर ध्यान रखे की आपका मेकअप ब्रांड अच्छा हो साथ ही आप मेकअप को बहुत लम्बे समय तक न लगा कर रखे. मेकअप उतारते वक़्त अच्छे से अपने चेहरे को साफ करे.
आपकी थोड़ी सी सावधानी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी.