सर्दी जुकाम दूर रख सकता है आपको कोरोना से – रिपोर्ट
अक्सर हम सर्दी, जुकाम से परेशान रहते है, लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट की माने तो आपको पहली दफा सर्दी जुकाम से फ़ायदा नज़र आएगा. जी हां हाल ही में छपी साइंस जर्नल mbio की रिपोर्ट की माने तो अगर आप सर्दी जुकाम से लम्बे समय तक पीड़ित है तो आपमें कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता आम इंसानों से काफी ज्यादा है.
क्या है शोध?
इस शोध की माने तो हमारे शरीर में मौजूद मेमोरी बी प्रतिरक्षा कोशिकाये है. जो किसी भी बीमारी के रोगाणु को याद रखती है और उसकी एंटीबाडी बनाती है. ऐसे कोशिकाएं इस शोध की माने तो सक्रिय हो जाती है जब COVID-19 का वायरस SAARS-COV-2 हमारे शरीर में प्रवेश करता है. ये मेमोरी बी कोशिकाएं ऐसे बहुत सारे रोगाणु को याद रखती है और उसकी एंटीबाडी बनाकर उन रोगाणुओ का पता चलते ही उनसे लड़ना शुरू कर देती है. ये कोशिकाएं कई सालो तक इन रोगाणुओ को याद रखती है और भविस्य में कभी भी इनसे लड़ने में सक्षम रहती है.
इस रिपोर्ट की माने तो इस शोध में लिए गए कोरोना वायरस से निकले लोगो में पहले से ही मेमोरी बी की कोशिकाएं मिली. जो इस वायरस को पहचान रही थी और उस से लड़ने के लिए एंटीबाडी भी बना रही थी. ये एंटीबाडी स्पाइक प्रोटीन के खास हिस्से पर हमला कर इम्युनिटी पैदा कर रही थी.
कोरोना से उभरे लोगो में है इस से लड़ने की एंटीबाडी
स्पाइक प्रोटीन इस वायरस का वो भाग है जो हमारे शरीर के कोशिकाओं को संक्रमित करता है और हमें बीमार करता है. इस रिपोर्ट की माने तो हम कह सकते है पहले से ही मेमोरी बी कोशिकाओं की मौजूदगी हमें ये बताता है कि, जिसे भी सर्दी जुकाम लम्बे समय से है या जो इस वायरस से उभर गया है. उनमें ये कोशिकाएं इस वायरस को पहचानती है और उस से लड़ने के लिए काम भी करती है. लेकिन अभी भी इस बारे में और शोध करना बाकी है.