इन चीज़ों को कभी भी एक साथ न खाये
मछली
मछली के साथ दूध, दही, मख्खन नहीं खानी चाहिए.
शहद
शहद के साथ घी हमें नहीं खानी चाहिए, क्योंकि ये दोनों मिलकर एक जहर का काम करता है. इसके साथ हमें मख्खन भी नहीं खानी चाहिए और शहद को कभी गरम करके नहीं खाना चाहिए.
दही
दही के साथ मछली, टमाटर, उरद की दाल नहीं खानी चाहिए क्योंकि दही की तासीर ठंडी होती है, इसलिए दही के साथ गर्म तासीर वाले चीजों को नहीं खाना चाहिए. दही के साथ खभी खट्टे फल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि दही और फलों में अलग अलग एन्ज़इम्स होते है. इसलिए ये आसानी से नहीं पच पाता.
दूध
दूध के साथ कभी भी दही नहीं खानी चाहिए. अगर आप खाते है तो आपको एसिडिटी यानि की गैस और उलटी की समस्या हो सकती है. दूध के साथ नमकीन चीज़ों को भी नहीं खाना चाहिए. मूली, नींबू, पनीर, मीट खाने के बाद भी दूध नहीं पीना चाहिए. अगर आप पीते है तो आपके पाचन क्रिया में दिक्कत आ सकती है.
घी
घी का सेवन तो हम सभी करते है और इसे अपने घर में स्टोर करके भी रखते है. पर एक बात को हमें हमेशा ध्यान रखना है की कभी भी घी को कांस के बर्तन में न रखे, नहीं तो आपका घी खराब हो सकता है और उसके सेवन से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है.
तो ये थी 5 चीज़े जो आपको कभी भी एक साथ नहीं खानी है, अगर आप खाते है तो आपको परेशानी हो सकती है.