tulsi ke fayde

तुलसी के फायदे

Spread the love

तुलसी एक संजीवनी बूटी से कम नहीं है. ये काफी लम्बे समय से एक औषधि के रूप में इस्तेमाल होती चली आ रही है. तुलसी से के अनेक गुण होने के वजह से इसे भारतीय सभय्ता में एक देव पौधा माना गया है. आईये जानते है, तुलसी के कुछ फायदे. वैसे तो तुलसी पांच प्रकार की होती है जैसे शायमा तुलसी, राम तुलसी, विष्णु तुलसी, वन तुलसी और निम्बू तुलसी. तुलसी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है साथ ही पर्यावरण को भी संतुलित करती है. इसीलिए तुलसी हमें अपने आस पास अपने आँगन में या अपने बालकनी में जरूर लगनी चाहिए.

फायदे

तुलसी हमें बुखार, फ्लू, डेंगू, सर्दी, खासी, जुकाम, मलेरिया जैसी बीमारियों से निजात दिलाती है. सुबह खली पेट एक या 2 पत्ते लेने से ये सभी बीमारियां जल्दी आपको ग्रसित नहीं कर पाती है. तुलसी एक एंटी बायोटिक का काम करता है. अगर आप इसे सेवन करते है तो ये आपके शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है और आपको छोटे मोटे बीमारियों से दूर रखता है.

जिनके मुंह से दुर्गन्ध आती है. उन्हें तुलसी के 4 से 5 बूंद रस पानी में डालकर कुल्ला करने से मुंह से दुर्गन्ध आना बंद हो जाता है. साथ ही दांतों में दर्द, मसूड़ों से खून आना जैसे समस्याओं में भी तुलसी बहुत लाभ पहुँचाती है.

यहाँ तक की अगर आपके कान में दर्द है तो तुलसी के कुछ बून्द हलके गुनगुने करके कान में डालने से कान के दर्द में बहुत राहत मिलती है.

जिन्हे बार बार बुखार आती है. उन्हें तुलसी सॉठ के साथ सेवन करना चाहिए. इस से उनके बुख़ार में सुधार होती है और बुखार बार बार आना बंद हो जाता है.

बारिश के मौसम में होने वाला जुकाम, खांसी, गले में दर्द, बुखार इन जैसे समस्याओं में तुलसी के पांच पत्ते खाने से बहुत ही फयदा मिलता है.