पेन किलर से सावधान
आज हम पेन किलर से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बात करेंगे. आज कल की लाइफ स्टाइल में हम इतना व्यस्त है की किसी भी काम के लिए वक़्त ही नहीं है. हम किसी भी काम को शॉर्टकट में ही करना चाहते है भले ही उसका अंजाम बाद में बुरा ही क्यों न हो. अगर आपका सर दर्द है तो आप करते क्या है तुरंत पेन किलर खा लेते है पर हम डॉक्टर के पास जाना जरुरी नहीं समझते. क्योंकि आपके पास वक़्त नहीं है. ये छोटी सी बीमारी है एक पेन किलर खाया और तुरंत ठीक हो गया.
एक पेन किलर कितनी सारी समस्या ला सकती है. हम कभी इस बात पर कभी ध्यान नहीं देते है की आपका सर दर्द हो रहा है तो इसकी वजह क्या है. दर्द अगर सहने योग्य है तो थोड़ा बर्दास्त करना चाहिए न कि पेन किलर खाये और असहनीय है तो डॉक्टर को दिखा कर ही दवा लेनी चाहिए. पेन किलर लेने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि पेन किलर जितनी जल्दी आपको आराम देता है उनती ही उसके साइड इफेक्ट्स होते है.
तो आइये जानते है इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में:-
1. पेट से जुडी परेशानी :- पेन किलर को अगर आप बार-2 लेते है तो आपको पेट में गैस की समस्या,सीने में जलन,खट्टी डकार,उलटी और पेट दर्द की समस्या होने लगती है. पेन किलर को ज्यादा लेने से आपके पेट में सूजन भी आ सकती है.
2. पेन किलर का अधिक सेवन से आपका ब्लड प्रेशर का लेवल भी अनियंत्रित हो सकता है और कभी-2 ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक की सम्भावना भी बढ़ जाती है.
3. जो लोग पेन किलर का अधिक प्रयोग करते है उन्हें किडनी की प्रॉब्लम हो सकती है.
4. अधिक पेन किलर लेने से आपको सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और आगे चलकर ये अस्थमा का रूप ले सकती है.
5. पेन किलर्स का अधिक सेवन से आपका डिजेक्शन ख़राब हो सकता है यहाँ तक की इसके ओवरडोज़ से आपकी जान भी जा सकती है.
तो ये थी पेन किलर्स के साइड इफेक्ट्स, अब आप पेन किलर्स लेने से पहले ये जरुर सोचे कि वाकई आपको पेन किलर लेना जरुरी है या नहीं. हमारी थोड़ी सी सावधानी हमारी हेल्थ के लिए बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचा सकती है.